Delhi has sealed all its borders for the next one week. Chief Minister Arvind Kejriwal announced this on Monday. During this time only the vehicles and persons associated with essential services will be allowed to leave. The CM has also sought opinion from the public of Delhi on two points. One is whether the border of Delhi should be kept closed. And second, whether the treatment of people of other states in Delhi should be stopped or not.
दिल्ली ने अपनी सारी सीमाएं अगले एक सप्ताह के लिए सील कर दी हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसका ऐलान किया। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों और व्यक्तियों को जाने की परमिशन होगी। सीएम ने दिल्ली की जनता से दो बिंदुओं पर राय भी मांगी है। एक ये कि क्या दिल्ली के बॉर्डर को बंद ही रखा जाए। और दूसरा कि दिल्ली में दूसरे राज्यों के लोगों के इलाज को रोका जाए या नहीं।
#DelhiBorder #ArvindKejriwal #oneindiahindi